खंडवा; ग्राहक के इंतजार मे बैठा था ब्राउन सुगर बेचने वाला पुलिस ने दबोच लिया 18 हजार रुपये का माल जब्त। दो हजार के भाड़े पर सप्लाई देने आया था
खंडवा ( मुश्ताक मंसूरी) पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को दबोचा है, जिसके कब्जे से नशे की 18 पुड़िया जब्त की गई है। तस्कर खरगोन के बड़वाह का रहने वाला है। जो कि दो हजार रुपए के भाड़े पर बस में सवार होकर सप्लाई देने के लिए खंडवा उतरा था। यंहा ग्राहक के इंतजार मे बैठा था लेकिन थाना पदमनगर पुलिस ने उसे बस स्टैंड पर ही पकड़ लिया। 1.34 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई, जिसकी कीमत 18 हजार रुपए है।
थाना प्रभारी राजेंद्र सय्यदे के मुताबिक, शहर में बार-बार नशे की बिक्री व तस्करी की सूचनाएं प्राप्त होती है। धर-पकड़ के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश मिले हुए है। रविवार को मुखबिर की सूचना पर नया बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके पास ब्राउन शुगर मिली। आरोपी समीर शाह पिता सलीम शाह (24) निवासी गोपालपुरा बड़वाह का है।
पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह खुद नशे का आदि है। नशे के बदले में उसे खंडवा में सप्लाई देने को कहा गया था। पुलिस के मुताबिक, इस तरह का नशा इंदौर से निमाड़ में आता है। खंडवा में यह मोघट रोड थाना क्षेत्र में खपाता है। आरोपी समीर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया