बड़वानी; पटाखों का संग्रहण विक्रेताओं द्वारा किया जाये शहर से दूर-कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग

बड़वानी । आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर सभी एसडीएम, नगर निकाय के सीएमओं एवं तहसीलदार यह सुनिश्चित करेंगे कि पटाखों का संग्रहण विक्रेताओं द्वारा शहर से दूर गोदामों में किया जाये। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि गोदाम रहवासी क्षेत्रों में न हो। इसके संबंध में जारी सुरक्षा मानकों का कढ़ाई से पालन किया जाये।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त निर्देश सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, प्रभारी जिला पंचातय सीईओ श्री सोहन कनाश, एसडीएम सेंधवा श्री आशीष, पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया, बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत एवं राजपुर श्री जितेन्द्र कुमार पटेल सहित समस्त विभागों के जिलाअधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त अधिकारी अपने कार्यालयों में प्रति मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन अनिवार्य रूप से करे। जिससे कि ग्रामीणजन को जिला मुख्यालय पर न आना पड़े। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे विभाग जिनकी एक-एक शिकायते है, उन्हे संतुष्टिपूर्वक बंद कराये एवं ऐसे विभाग जिनकी स्थिति बहुत निम्न है उन्हे तत्परता से कार्य कर अपनी ग्रेडिंग में सुधार करना चाहिए। वही ऐसे विभाग जिनकी शिकायते नान अटेंडिंग की श्रेणी में है, उन पर नियमानुसार पेनल्टी लगाई जाये।
बैठक में दिये गये अन्य निर्देश
– जनजातीय वर्ग के जीवन स्तर को सुधारने एवं उनके समग्र विकास के लिए शासन द्वारा जिले के 7 विकासखण्डों के 529 ग्रामों में ‘‘धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान‘‘ के संबंध में संबंधित विभाग रूपरेखा बनाकर प्रस्तुत करे।
– लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों में पदाभिहित अधिकारी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करे।
– सीएम मानिट में दर्ज लंबित प्रकरणों के संबंध में विभागीय अधिकारी जवाब अनिवार्य रूप से भेजे।