खंडवा; बाजार में भीड़ बढने से लगने लगा जाम, व्यवस्था बिगड़ते देख बनाया ट्रैफ़िक प्लान, बाजार मे चार पहिया आटो वाहन पर लगाई रोक
खंडवा ( मुश्ताक मंसूरी ) दीपावली पर्व पर बाजार मे खरीददारी को लेकर भीड़ का दबाव बड़ने से जगह जगह जाम की स्थिति निर्मित होने लगी थी शहर के मुख्य बाजार मे लोगो को असुविधा हो रही थी जिसके चलती यातायात पुलिस ने मुख्य बाजार में चार पहिया वाहनों का प्रवेश पर रोक लगाते हुए अस्थाई पार्किंग य व्यवस्था कर दि गई है
इस तरह रहेगी पार्किंग व्यवस्था
रेल्वे तिराहा,केवलराम, बॉम्बे बाजार, घंटाघर एवं नगरनिगम की ओर जाने वाले मार्ग में यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 28/10/24 से 31/10/24 तक चार पहिया व तीन पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध किया गया है।केवल पैदल एवं दो पहिया वाहनों का आवागमन रहेगा। चार पहिया वाहनों के लिये रेल्वे तिराहे के पास काँग्रेस कार्यालय में पार्किंग व्यवस्था की गई है। नगर निगम के पास पुरानी अनाज मंडी एवं महादेवगढ़ परिसर में चार पहिया वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। अव्यवस्था से बचने के लिये पूर्व से ही अपने वाहन बताये गये पार्किंग स्थल पर खड़ा करें। तीन पहिया और चार पहिया वाहन को प्रतिबंधित क्षेत्र में पाये जाने पर चालानी कार्यवाही की जायेगी।