आदर्श महिला मंडल की वंडर्स किड्स स्कूल आयोजन, बच्चों और उनके माता पिता के साथ दीपावली मिलन समारोह मनाया
सेंधवा। आदर्श महिला मंडल द्वारा बच्चों की जिंदगी में मिठास, खुशियां बिखेरने के उद्देश्य से बच्चों और उनके परिवार के साथ छुट्टियां लगने से एक दिन पहले दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्कूल स्टाफ और महिला मंडल के सदस्य भी शामिल रहे। जिसके अन्तर्गत बच्चों के पालकों के लिए रंगोली प्रतियोगिता रखी गई। जिसमे की प्रथम विजेता सुनीता सूर्यवंशी, द्वितीय मनीष प्रजापति, तृतीय गुड्डी बोरसे रही। वहीं कपल प्राइस पूजा भारत शिंपी रही और सरप्राइज प्राइस रेखा गोराणे को दिया गया।
बच्चों को किए पटाखे और प्रशिक्षण-
बच्चों को पटाखे मंडल अध्यक्ष मेधा एकड़ी द्वारा दिए गए। विजेताओं को गिफ्ट सचिव सुप्रिया वैद्य द्वारा दिया गया। दीक्षि सेठिया ने बच्चों को आकाश कंदील बनाने का प्रशिक्षण दिया। प्रतियोगिता के जज ज्योत्सना अग्रवाल, उपाध्यक्ष निर्मला वर्मा, योजना वाणी रहे। डॉ अर्चना पटेल द्वारा बच्चों को बिस्किट दिए गए। कार्यक्रम में परेश सेठिया, एडवोकेट श्याम एश्कडी, कोषाध्यक्ष कश्मीरा सेठिया, निशा शर्मा, मंगला पंडित, संध्या उपासनी, किरमा पवार, पूजा भाटी, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सह सचिव लीना जैन द्वारा किया गया। आभार सह कोषाध्यक्ष तृप्ति खले द्वारा किया गया।
महिला मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।