बड़वानी; पाटी की होटलों से लिए दूध, मावा और मिठाइयों के नमूने
बड़वानी। कलेक्टर बडवानी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज अंचल द्वारा दिपावली त्यौहार के मद्देनजर बस स्टेंड पाटी स्थित न्यू यादव होटल का निरीक्षण कर दूध व मावा के नमूने और बोकराटा रोड पाटी स्थित न्यू ममता होटल से पनीर और मावा कतली तथा श्री साईं होटल से मिल्क केक व चॉकलेट रोल के नमूने जाँच हेतु लिये गये। सभी नमूनों को जाँच हेतु राज्य खाद्य परिक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जायेगा। रिपोर्ट प्राप्ति पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज अंचल से प्राप्त जानकारी अनुसार समस्त होटल संचालकों को परिसर की निरंतर स्वच्छता बनाए रखने एवं खाद्य पदार्थों को को ढंक कर रखने के निर्देश दिए गए।आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए सम्पूर्ण जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की नमूना कार्यवाही की जा रही है, आगे भी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।