बड़वानी; नवागत पुलिस अधीक्षक ने किया जन संवाद, नगरवासियों ने दीपावली और पड़वा पर्व पर हिंगोट कुप्रथा को समाप्त करने की मांग की
बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। बड़वानी थाना परिसर में नवागत पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी श्री दिनेश सिंह चौहान, तहसीलदार श्री जगदीश वर्मा, नगर पालिका के सीएमओ श्री कुशल सिंह डुडवा एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम में नगरवासियों ने आगामी दीपावली और पड़वा पर्व पर हिंगोट चलाने की कुप्रथा को समाप्त करने की मांग की। इस पर पुलिस अधीक्षक ने हिंगोट चलाने, विक्रय करने, भंडारण करने और परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरवासियों को सूचित किया कि इस संबंध में कोई जानकारी मिलने पर थाना बड़वानी को सूचित करें।
इसके अलावा, यह भी बताया गया कि जिले में कलेक्टर द्वारा धारा 163 बीएनएसएस के तहत आदेश जारी किया गया है, जिसके अनुसार 29.10.2024 से 12.11.2024 तक हिंगोट का क्रय, विक्रय, विस्फोटक संग्रहण और उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।