खंडवामुख्य खबरे

बाजारों में भीड़ के बीच महिलाओं की सुरक्षा करने एसपी ने बनाई स्पेशल टीम, मजनूओ की अब खैर नही, सिविल ड्रेस में घूमकर कर बाजार मे रख रहे नजर

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) देेशभर में इस समय त्योहारों को लेकर बाजारों में काफी हलचल दिखाई दे रही है, तो वहीं दीपावली जैसे बड़े पर्व की तैयारी को लेकर महिलाएं और युवतियां भी बड़ी संख्या में बाजारों में खरीदारी करते देखी जा सकती हैं । ऐसे में इन महिलाओं की सुरक्षा करना भी एक बड़ी चुनौती होता है, जिसको लेकर मध्य प्रदेश के खंडवा नगर में एक अनूठी पहल की गई है, और जिले के एसपी मनोज कुमार राय ने महिलाओं की सुरक्षा को खास ध्यान रखते हुए एक दुर्गा वाहिनी सेल तैयार किया है, जिसमें महिला पुलिसकर्मीयों का चुनाव किया गया है, जो की सिविल ड्रेस में बाजारों में घूम-घूम कर महिलाओं की सुरक्षा तो सुनिश्चित करती ही हैं, साथ ही उन्हें अपने सामान की सुरक्षा करने को लेकर भी जागरूक करती देखी जा रही हैं । वहीं इसको लेकर बाजारों में भी महिलाओं का अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है और वह पुलिस की इस पहल से खुश हैं उनका कहना है कि यह बड़ी अच्छी बात है कि पुलिस उनके लिए इतना सोच रही है और उनकी सुरक्षा का ध्यान रख रही है ।

इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए अभियान प्रभारी महिला इंस्पेक्टर गायत्री सोनी ने बताया कि, खंडवा शहर में नवरात्रि के समय महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिसकर्मीयों का एक दुर्गा वाहिनी सेल तैयार किया गया था । इस दुर्गा वाहिनी यूनिट के तहत अभी भी हम एक टीम लेकर शहर में निकल रहे हैं, जिसमें हमारा मुख्य उद्देश्य त्योहार पर जो बाजारों में भीड़ रहती है उस भीड़ के दौरान पॉकेट मारना या चेन स्नेचिंग इस तरह के अपराध न हों, उसके लिए हम लोग प्रयासरत हैं ।

सुनिये दुर्गा वाहिनी टीम की प्रभारी इंस्पेक्टर गायत्री सोनी ने क्या कहा-

महिलाओं को कर रहे हैं जागरूक
वहीं इंस्पेक्टर गायत्री ने बताया कि इस अभियान के तहत हम लोग महिलाओं को जागरूक भी कर रहे हैं कि, कैसे आपको बाजार में भीड़ के दौरान अपना पर्स या अपना मोबाइल संभाल कर रखना है, जिससे उनके साथ कोई सामान की चोरी या समान को छीनने या झपटने जैसी वारदात ना हो जाए । इसको लेकर लगातार हम महिलाओं से मिलकर उन्हें अवेयर भी कर रहे हैं । यही नहीं कुछ महिलाएं तो हैवी ज्वेलरी पहन कर भी बाजार में निकलती हैं । ऐसे में उनको भी अवेयर कर रहे हैं कि, वह अपने गहनों को बाजार में सुरक्षा के साथ ढाँप कर रखें तो ज्यादा उचित होगा ।

मजनूओं से इस तरह से निपटती है टीम
दुर्गा वाहिनी टीम की प्रभारी इंस्पेक्टर सोनी ने बताया कि, इसके साथ ही हम लोग यह भी ध्यान रखते हैं कि, महिलाओं या युवतियों को छेड़ने वाले मजनू भी अपने आप में एक समस्या रहती है, तो हम उसके तहत भी उन पर कार्रवाई कर रहे हैं । बाजार में महिलाओं की भीड़ के बीच इस तरह के लड़कों का झुंड कहीं नजर आता है तो हम इस पर ध्यान देते हैं कि क्या यह अनावश्यक रूप से खड़े हुए हैं । और अगर इसी तरह से खड़े हुए पाए जाते हैं तो उन्हें हम रोक-टोक करते हैं, और उन्हें उस स्थान से हटाने का प्रयास करते हैं । और यदि हमें ऐसा लगता है कि, यह बदमाश टाइप के युवा हैं तो संबंधित थाने को उनकी जानकारी देकर उनके खिलाफ कार्रवाई भी करवाई जाती है ।

टीम के सिविल ड्रेस में घूमने की बताइ यह वजह
वहीं इस टीम के सिविल ड्रेस में घूम कर कार्रवाई करने को लेकर महिला इंस्पेक्टर गायत्री ने बताया कि एसपी साहब के निर्देश थे कि सिविल में हम लोग रहें । जिसका फायदा भी देखने को मिल रहा है कि, लोगों का हमारे प्रति अच्छा रिस्पांस आ रहा है । सिविल ड्रेस में जब हम निकलते हैं तो आम लोगों के मन में संशय नहीं रहता कि हम लोग पुलिस हैं, और वे लोग अच्छे से खुलकर बात करते हैं । हालांकि ऐसे में यह भी सच है कि बदमाश भी हमें नहीं पहचान पाते हैं । जैसे कि अभी कुछ लड़कों का झुंड हमें मिला था । जिनको हमने जब रोक-टोक की तो वह लोग हमसे ही पूछने लगे कि आप लोग कौन हैं, कहां से आए हैं, क्यों बोल रहे हैं हमें । इसके बाद जब हम लोग अपनी आईडी क्लियर करते हैं तब फिर वह लोग भी समझ जाते हैं ।

पुलिस की पहल की महिलाओं ने की सराहना
इधर इस अभियान को लेकर बाजार में खरीदारी कर रही महिला शांता पटेल ने बताया कि पुलिस की यह पहल उन्हें बड़ी अनूठी और बहुत ही अच्छी लगी । महिला पुलिसकर्मियों की इस टीम का व्यवहार भी उन्हें बहुत अच्छा लगा जो कि बड़े ही अच्छे तरीके से उनसे बात करके उन्हें सुरक्षा को लेकर समझ रही थी । क्योंकि बाजार में जब हम खरीदारी करने निकलते हैं तो दीपक या फूल या आरती का सामान लेने के दौरान कहीं पर हम झुके हुए रहते हैं । ऐसे में पर्स या चौन का ध्यान नहीं रहता, और चोर इस मौके का फायदा उठाकर हमारे साथ कोई भी घटना कर सकता है । जिसको लेकर पुलिस टीम ने हमको समझाया है, जो की बहुत अच्छी पहल है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!