सेंधवा; दीपावली पर नागरिकों को ना हो परेशानी, सड़क पर घूम रहे मवेशियों को पकड़कर गौशाला में छोड़ा

सेंधवा। नगर पालिका द्वारा आगामी दीपावली त्यौहार को देखते हुए पुराने एबी रोड पर खुले रूप में घूमने वाले मवेशियों को पकड़ कर शासकीय गौशाला में छोड़ा गया है। ताकि त्यौहार पर किसी तरह की बाधा ना आएं । इसके लिए नपा द्वारा पालतू पशुओं के मालिको को लाउडस्पीकर से पूर्व में सूचना का प्रसारण कर सूचित किया गया था।

नपा सीएमओ मधु चौधरी ने बताया कि नगर में पशु पालकों द्वारा पशुओ को खुला छोड़ देते है। जिससे उक्त पशु रोड पर घुमा करते है तथा रात्रि में वे रोड के बीच बैठ जाते है। जिससे आए दिन दुर्घटना घटित होती रहती हैं । इसके लिए नपा द्वारा नगर में लाउडस्पीकर से इसके संबंध में सूचना भी दी गई थी । किंतु पशु मालिको द्वारा अपने पशुओ को बांध कर नहीं रखा जाकर खुले में छोड़ दिया जाता है । जिससे आम जन को आवागमन में परेशानी आती है। कई बार दुर्घटना भी घटित हुई है । वही नगर पालिका में आए दिन इसकी शिकायत मिल रही है । आगामी दिनों में बड़े त्यौहार दीपावली व अन्य पर्व आ रहे है। इसको मध्यनजर रखते हुए नपा द्वारा पुराने एबी रोड पर खुले में घूमने वाले पशुओ को पकड़ने की मुहिम चलाकर उन्हें निकट की शासकीय गौशाला में भेजा जा रहा हैं । ताकि त्यौहार में किसी तरह की बाधा नहीं आवे । वही लोगों को आवागमन में परेशानी ना हो । नपा ने नगर के सभी गाय व पशु पलकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं को पशुओ को नीयत स्थान पर बांध कर रखे। अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।