बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; समाधान ऑनलाइन में चयनित विषयों के लंबित प्रकरणों का किया जाए शीघ्र निराकरण -कलेक्टर
बड़वानी; कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागृह में समाधान ऑनलाइन के प्रकरणों की समीक्षा कर सभी विभागों के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि 28 अक्टूबर को समाधान ऑनलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। अतः सभी अधिकारी जिले से संबंधित ऑनलाइन प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें साथ ही यह भी निर्देशित किया कि काफी समय से लंबित प्रकरणो की फाइलों का विस्तृत अध्ययन किया जाए ताकि शिकायतों का निराकरण शीघ्र हो सके।