बड़वानीमुख्य खबरे
बडवानी जिला अस्पताल में अब होने लगे कान के बड़े ऑपरेशन
बड़वानी।सत्याग्रह लाइव। जिला अस्पताल में भर्ती 39 वर्षीय मरीज संतोषी पति संजय निवासी ग्राम सेमल्दा जिला बड़वानी के कान का पर्दा फटा हुआ था जो कि करीब 5 साल से परेशान थी उनके कान से मवाद निकल रहा था।
22 अक्टूबर 2024 को मरीज जिला अस्पताल में कान के ऑपरेशन के लिये भर्ती किया गया व 23 अक्टूबर को जिला अस्पताल में डॉ. नेकी राय (पाटीदार) ई.एन.टी. विशेषज्ञ एवं डॉ. हिमा मोहन डीआरपी चिकित्सक व शकुन्तला निवडुंगे, पूजा बोड़ो नर्सिंग ऑफिसर एवं टीम द्वारा सफल ऑपरेशन कर कान में नया पर्दा लगा दिया गया। 25 अक्टूबर को मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ. अनिता सिंगारे के मार्गदर्शन एवं सहयोग से अब जिला अस्पताल में नाक, कान, गले के ऑपरेशन प्रारंभ हो गये है।