सेंधवा; एड्स के प्रति जागरूक कर स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया
-सेंधवा कॉलेज में कार्यशाला में वक्ताओं ने विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन।
सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। शासकीय वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रैड रिबन क्लब के अन्तर्गत एड्स के प्रति जागरूकता एवं स्वैच्छिक रक्तदान पर कार्यशाला आयोजित कि गई। इसमें मुख्य वक्ता डॉ. ओपी गंगे एवं समाजसेवी श्याम पाटिल ने विद्यार्थियों और महाविद्यालय स्टॉफ को आवश्यक जानकारियां दी। डॉ. ओपी गंगे ने बताया की एड्स बीमारी भारत में बहुत तेजी से फैल रही हैं। इसके बारे में सटीक जानकारी ही इसका बचाव हैं। इसलिए इसके बारे में विद्यार्थी अधिक से अधिक जागरूक रहे तथा दूसरे को भी जागरूक करे। समाजसेवी श्याम पाटिल द्वारा रक्तदान के महत्व को बताते हुए विद्यार्थियों से जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने की अपिल की।
समाज में फैली भ्रांतियों से बचे- डॉ. विक्रम जाधव एवं डॉ. महेश बाविस्कर ने विद्यार्थियों को एड्स बीमारी के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों से बचने एवं रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यशाला का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रो. अरुण सेनानी एवं आभार प्रो. राजेश नावडे ने माना। इस कार्यशाला में एनएसएस के विद्यार्थी कंुदन चौहान, अर्जुन डूडवे, जागीराम भादले, जागीराम कटोले, पांचाली कन्नौज, संगीता खोंटे सहित अन्य स्वयं सेवक उपस्थित थे।