बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; 3 करोड़ 77 लाख रुपये से बड़वानी में बनेगा मिनी विश्विद्यालय भवन, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी के प्रयास से ही मिली सौगात

बड़वानी। सांसद डॉ. सोलंकी ने बताया कि केंद्र की स्थापना के लिए पूर्व में ग्राम तलून(बड़वानी) में भूमि का आवंटन करवाया गया था जिस पर बाउन्ड्रीवाल बनकर तैयार है जिसका लोकार्पण 15 अक्टूबर 2022 को तत्कालीन उच्च शिक्षा व वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के द्वारा किया गया था हाल ही में 3 करोड़ 77 लाख की स्वीकृति मिली है। उक्त राशि से प्रशासनिक भवन का निर्माण होगा जिससे आदिवासी बहुल जिलों बड़वानी, खरगोन, धार, अलीराजपुर एवं झाबुआ के युवाओं को दुरस्त शिक्षा अंतगर्त विभिन्न संकायों के लगभग 57 डिग्री कोर्सेस में अध्ययन करने में मिलेगी सुविधा ऐसे छात्र-छात्राएं जो पूर्व में किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ चुके हो वे अगर चाहे तो घर बैठे भोज वि.वि. के माध्यम से अपनी उच्च शिक्षा गृहण कर सकते हैं। वर्तमान में उपक्षेत्रीय केंद्र का संचालन पीएम श्री शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी से किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 29 केंद्र विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित है और 7 जेल केंद्र जिनमें केदियों को पूर्णतः निःशुल्क अध्ययन की सुविधा प्रदान की जा रही है।

इस प्रकार कुल 36 केंद्रों में वर्तमान में 4447 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है।

राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने बताया कि राजनीति में आने से पूर्व में खुद उच्च शिक्षा विभाग में प्रोफेसर रहा हूँ इसलिए मेरे आदिवासी बहुल जिलों के बेटे-बेटियों को उच्च शिक्षा हेतु समस्त प्रकार की व्यवस्था अपने क्षेत्र में आसानी से उपलब्ध हो यही मेरा लक्ष्य है। ज्ञातव्य है कि पूर्व में सांसद डॉ. सोलंकी के प्रयासों से ही खरगोन में टंट्या भील विश्वविद्यालय, बड़वानी में विधि महाविद्यालय, राज्य लोक सेवा आयोग के मुख्य परीक्षा केंद्र, छम्म्ज् परीक्षा केंद्र, मॉडल कॉलेज और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा केंद्र की सौगात दिलाई है। जिससे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के गरीब छात्र-छात्राओं को बड़े-बड़े शहरों में नही जाना पड़ेगा जिससे उन्हें कई प्रकार की आर्थिक समस्याओं से निजात मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!