सेंधवा; अवैध हथियारों के साथ पकड़ाए अंतर्राज्यीय हथियारों के सौदागर, एक फरार
-तीन पिस्टल, 4 कारतूस जब्त, वरला थाना पुलिस की कार्रवाई
सेंधवा। मुखबिर की सूचना पर वरला थाना पुलिस ने बुधवार को अवैध हथियारों के साथ अंतर्राज्यीय हथियारों के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके से एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन देसी पिस्टल और 4 कारतूस जब्त किए हैं।
वरला थाना प्रभारी माधव सिंह ठाकुर ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बाद टीम बनाकर मुखबिर के बताए स्थान घेगांव नदी के पास जंगल में पहुंचकर घेराबंदी कर दो युवकों को पकड़ गया। युवक मोहित (22) पिता श्रीकिशन राव निवासी शेरगढ़ जिला जोधपुर राजस्थान, दिलीप (39) पिता आपसिंह टकराना सिकलीगर निवासी उमर्टी को पकड़ा। उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से तीन देसी पिस्टल और 4 कारतूस जब्त हुए। वहीं एक अन्य आरोपी बच्चू उर्फ बच्चन सिंह चावला फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
पूछताछ की जाएगी-
थाना प्रभारी ठाकुर ने बताया कि बुधवार को दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड ली जा रही है। उनसे अवैध हथियारों की बिक्री करने वाले व्यक्ति और हथियारों की तस्करी जैसे संगीन अपराधों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
कार्रवाई में यह रहे शामिल-
पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी वरला माधव सिंह ठाकुर, एसआई विकास बनेल, एएसआई महेंद्र सिंह चौहान, बलिराम पाटीदार, आरक्षक नीरज शर्मा, रोहित साल्वे, आत्माराम निगोले आदि शामिल रहे।