मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा में महिलाओं द्वारा करवाचौथ का उपवास कर पूजन किया

सेंधवा। शहर में करवा चौथ पर सुहागिनों ने व्रत रखकर पति के दीर्घायु व सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान महिलाओं भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा कर उनसे आशीर्वाद मांगा। महिलाओं ने कई जगहों पर सामूहिक रूप से भी पूजा अर्चना की। महिलाओं ने पूरा दिन साज-सज्जा, पूजन की तैयारियों में व्यतीत किया। शाम को श्रृंगार कर सुहागिन महिलाओं ने चंद्रमा को अर्घ्य देने के साथ छलनी से पति का दीदार कर व्रत तोड़ा। करवा चौथ के व्रत को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह भी देखने को मिला।
वहीं पंजाबी समाज की महिलाओं द्वारा करवाचौथ का उपवास कर गुरुद्वारे में पूजा की गई। इस दौरान समाज की सपना भाटिया, रोशनी छाबड़ा, बेबी छाबड़ा, सीमा छाबड़ा, मीनू छाबड़ा, रीनू राजपाल, नीतू भाटिया, गिन्नी भाटिया, सरला भाटिया, काजल चावला, भावना मोगा, भावना सिंधनी, रीमा सिंधनी, उपस्थित थे।
