बड़वानीमुख्य खबरे
ऑपरेशन “त्रिनेत्रम” के तहत खेतिया में जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाने के संबंध में खेतिया पुलिस ने ली बैठक

बड़वानी। पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार और एसडीओपी श्री आयुष कुमार अलावा के मार्गदर्शन में दिनांक 20.10.2024 को थाना प्रभारी निरी. सुरेन्द्र कनेश द्वारा “त्रिनेत्रम” ऑपरेशन के तहत कस्बा खेतिया के जिनिंग कॉटन एसोसिएशन, सराफा एसोसिएशन, व्यापारीगण और पेट्रोल पंप मालिकों के साथ बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में कस्बा खेतिया में सीसीटीवी कैमरे लगाने के विषय पर चर्चा की गई। बैठक में नगर परिषद खेतिया के सी.एम.ओ. साहब, एम.पी.ई.बी. के जे.ई. और पत्रकारगण भी उपस्थित रहे।
