बड़वानीमुख्य खबरे
पलसूद पुलिस ने 2 आरोपियों को गांजा की तस्करी करते हुए किया गिरफ्तार, कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त
बड़वानी। पलसूद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 2 व्यक्तियों को गांजा तस्करी करते मोटर साइकिल सहित पकड़ा। जिन्होंने अपना नाम अजय पिता शमशेर सोंलकी जाति उम्र 20 साल निवासी जोगवाडा व अजय पिता गंगाराम सेनानी उम्र 20 साल निवासी दोंदवाडा बताया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम गांजा, किमती 17,000/- रूपये व एक मोटर साइकिल बजाज कम्पनी पल्सर कीमती 1 लाख रूपये की जब्त की गई है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शेरसिह बघेल, उनि विजय रावत, सउनि जगदीश कलमे,प्रआर.57 सुनिल धुर्वे, प्रआर. 540 रतनसिह, आर.142 रवि चौहान,आर. 654 मंगल पटेल,आर.164 संदीप की सराहनीय भूमिका रही।