सेंधवा; लायंस क्लब द्वारा शरद उत्सव का आयोजन, विभीन्न स्पर्धा में पुरस्कृत हुए सदस्य व कपल
सेंधवा। लायंस क्लब द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शरद उत्सव का रंगारंग आयोजन पूरे उल्लास के साथ किया गया। इस आयोजन को यादगार बनाने हेतु लायंस क्लब के सदस्यों तथा उनके परिवार जनों तथा लायंस स्कूल के स्टाफ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसके अन्तर्गत इन-आउट खेल प्रतियोगिता में लायंस परिवार के पंकज अग्रवाल तथा समृद्धि मंगल तथा लायंस स्कूल के शिक्षक शिवम पांडे एवं नंदिनी यादव विजेता घोषित किए गए। इसी प्रकार अंताक्षरी प्रतियोगिता में भी क्लब परिवार के सदस्यों का भरपूर उत्साह नजर आया। इस प्रतियोगिता में चार टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें डॉ. अनूप सक्सेना की टीम संगम विजेता रही। जबकि मि. एंड मिसेस नितेश तायल विथ निलेश मंगल की टीम ने उपविजेता का पुरस्कार प्राप्त किया। एक अन्य आकर्षक आयोजन रैम्प वॉक में लायंस क्लब परिवार के कपल ने हिस्सा लिया। जिसमें बेस्ट कपल के रूप में मिस्टर एंड मिसेज नितेश तायल प्रथम तथा मि. मिसेस अनूप सक्सेना द्वितीय रहे। इसी प्रकार बेस्ट वेशभूषा मेल में अजय झंवर तथा बेस्ट फीमेल में डॉ. अर्चना पटेल प्रथम रहे। बेस्ट वेशभूषा के लिए भी मि. एंड मिसेस नितेश तायल को चुना गया। साथ ही शिक्षक स्टाफ की ओर से शिक्षक राहुल सोनी और लीलाधर चौधरी को भी पुरस्कृत किया गया। रैम्प वॉक में सुनील छाबड़ा और गणेश सोनी विजेता रहे।
पुरस्कृत किया-
इस अवसर पर लायंस क्लब परिजनों की ओर से आकर्षक गरबा रास भी किया गया। जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. अतुल पटेल, पूर्व अध्यक्ष गोपाल तायल एवं अजय मित्तल ने उत्सव के समस्त विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ अतुल पटेल ने सफल आयोजन पर उपस्थित समस्त पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारियों तथा उनके परिजनों का आभार व्यक्त किया।