बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; कलेक्टर की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला एवं विकासखंड कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

बड़वानी; कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टरेट कार्यालय के सभागृह में भारत सरकार के नीति आयोग के अंतर्गत आकांक्षी जिला एवं विकासखण्ड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में नीति आयोग के निर्धारित सूचकांको पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने की दिशा में प्रयास करने एवं संबंधित विभागों को विशेष कार्य योजना बनाने के निर्देेश दिये गये। साथ ही अद्यतन कार्याे की भी समीक्षा की एवं कमियों को दूर करने के भी निर्देश दिये।
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि आकांक्षी जिला एवं विकासखंड कार्यक्रम में उच्च स्थान प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। संबंधित विभाग अपने-अपने क्षेत्रों के प्रगति प्रतिवेदन एवं योजनाओं के चयन के संबंध में विस्तृत कार्य योजना की रूपरेखा बनाये । साथ ही स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि और जल संसाधन, शिक्षा, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास, आधारभूत संरचना के क्षेत्र में बड़वानी जिले में कमियों को चिन्हित करते हुए उन्हें दूर करने का प्रयास करें ।
कलेक्टर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को गर्भवती महिलाओं के पंजीयन एवं टी.बी.केसेस की सेम्पलींग बढाने एवं महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय कर अतिगंभीर कुपोषित बच्चों के लिए क्लस्टर स्तर पर जॉच शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये ।
उप संचालक कृषि को विकासखंड पाटी में एफ.पी.ओं को सक्रिय करने क्षेत्र का अनिवार्य दौरा करने हेतु निर्देशित किया गया । शिक्षा विभाग के अधिकारी को प्राथमिक से माध्यमिक शालाओं में बच्चों के पंजीयन एवं उपस्थित बढाने हेतु निर्देश दिये गए। मूलभूत अधोसंरचना में जिन पंचायत में भारत नेट क्रियाशील नहीं है उनकी रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश जनपद पंचायत पाटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये गये ।
कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित लीड बैंक प्रबंधक को विकासंखड पाटी के दूरस्थ ग्राम पंचायत में नवीन बैंक शाखा स्थापित किये जाने की जानकारी प्राप्त की। लीड बैंक प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया हैं कि विकासंखड पाटी के ग्राम पंचायत बोकराटा, गंधावल एवं रोसर में नवीन बैंक शाखा प्रारंभ करने हेतु निरंतर जोनल कार्यालय एवं रीजनल कार्यालय से समन्वय किया जा रहा है।
समीक्षा बैठक में ज़िला कार्यक्रम अधिकारी श्री रतन सिंह गुड़िया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेखा जमरे, उप संचालक कृषि श्री आरएल जमरे , सहायक संचालक श्री अजय कुमार गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी, लीड बैंक प्रबंधक, ए.बी. फेलो सहित विकासखंड पाटी के सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे