सेंधवा; पांच दिन से लापता भाजयुमो मंडल अध्यक्ष के पिता का शव सड़क किनारे मिला

-शव के पास ही पड़ी थी दुर्घटनाग्रस्त बाइक, पुलिस ने शुरू की जांच
सेंधवा। पांच दिन से लापता चाचरिया भाजयुमो मंडल अध्यक्ष के पिता दिलीप पिता मोहनलाल मालविया का शव सड़क किनारे गड्ढे में मिला है। शव के पास ही बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त मिली है। शव तीन से चार दिन पुराना होने के साथ ही सड़क हादसे में मौत होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शनिवार सुबह शहर से 9 किमी दूर धनोरा-चाचरिया रोड मुख्य मार्ग पर मेहतगांव में सड़क किनारे गड्ढे में एक व्यक्ति का शव और पास ही में बाइक पड़ी दिखाई दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक नंबर और मृतक के फोटो सोशल मीडिया पर भेज कर जानकारी दी। इसके बाद मृतक की पहचान चाचरिया निवासी भाजयुमों मंडल अध्यक्ष डेविड मालविया के पिता दिलीप पिता मोहनलाल मालविया 55 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने इसकी परिजनों को सूचना दी। संभावना जताई जा रही है कि बाइक सहित गड्ढे में गिरने से बाइक सवार की मौत हुई है। शनिवार दोपहर को मृतक के शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में भाजपा नेता और परिजन सेंधवा सिविल अस्पताल पहुंचे।
दुर्घटना होने की आशंका
ग्रामीण थाना पुलिस के मुताबिक मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। घटना स्थल देखकर दुर्घटना होना प्रतीत हो रहा है। पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।