सेंधवा; पोस्टर निर्माण, स्पॉट फोटोग्राफी, स्पाट पेंटिंग और मंच विधाओं में विद्यार्थियों ने लिया भाग
सेंधवा। शासकीय महाविद्यालय सेंधवा में तीन दिवसीय महाविद्यालयीन युवा उत्सव के दुसरे दिन शनिवार को पोस्टर निर्माण, स्पाट फोटोग्राफी, स्पाट पेंटिंग (स्थल चित्रण), क्ले मॉडलिंग, क्लोज, प्रश्न मंच विधाओं में विद्यार्थियों ने भाग लिया। पोस्टर निर्माण में प्रथम प्रित कुशवाह, द्वितीय शालिनी जमरा एवं तृतीय वर्षा मोरे रही। स्पॉट फोटोग्राफी में प्रथम पंकज सोलंकी, द्वितीय दिक्षा गुप्ता एवं तृतीय छगनलाल भट्ट रहे। स्पॉट (स्थल) पेंटिंग चित्रण में प्रथम प्रित कुशवाह, द्वितीय गंगोत्री वर्मा एंव तृतीय गौरव सोनी रहे। क्ले मॉडलिंग में प्रथम प्रित कुशवाह, द्वितीय हार्दिक पारिक एवं तृतीय नेहा कुमरावत रही। कोलाज में प्रथम प्रित कुशवाह रही। प्रश्न मंच में प्रथम कुंदन चौहान, द्वितीय नरेंद्र डावर एवं तृतीय नंदनी ब्राम्हणें रही। युवा उत्सव की इन विधाओं को डॉ कलीराम पाटिल, डॉ पियुष शर्मा, प्रो तपन चौबे, प्रो जितेन्द्र सूर्यवंशी, प्रो इरशाद मंसूरी, डॉ अखलाक खान, प्रो मनोज तारे, डॉ भोलाराम ब्राहम्णे, प्रो विरेन्द्र मुवेल, प्रो राजेश नावडे, डॉ जितेन्द्र साईंखेड़िया, डॉ आरती कमेड़िया, डॉ संगीता परमार, डॉ वैशाली मौरे, प्रो शिव बार्चे, डॉ राहुल सूर्यवंशी, प्रो दिपक मरमट ने संपन्न करवाया। तीन दिवसीय युवा उत्सव के प्रभारी प्रो. अरुण सेनानी, सहप्रभारी डॉ चंदा यादव एंव सहसंयोजक डॉ जितेश्वर खरते है।