खरगोनमध्यप्रदेशमनोरंजन
बड़वाह। समाजजनों ने मनाई महर्षी वाल्मीकि जी की जयंती…
कपिल वर्मा बड़वाह। गणगौर घाट स्थित गोगादेव मंदिर में वाल्मीकि समाज द्वारा महर्षी वाल्मीकि जी की जयंती गुरुवार को धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज द्वारा महर्षी वाल्मीकि जी के चित्र का पूजन कर पुष्प अर्पित करने के बाद समाजजनों द्वारा महाआरती की गई। पश्चात खीर प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज के मनोहर डुलगज ने बताया विश्व के प्रथम कवि और महाग्रंथ वाल्मीकि रामायण के रचयिता भगवान महर्षी वाल्मीकि जी का आज प्राकट्य उत्सव हर्षोल्लास के साथ वाल्मीकि समाज द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर वाल्मीकि जी का पूजन कर आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया।