सेंधवा; अखिल भारतीय वैश्य युवक- युवती परिचय सम्मेलन के प्रचार प्रसार शुरू

सेंधवा में होने वाले 21- 22 दिसंबर को अखिल भारतीय वैश्य युवक- युवती परिचय सम्मेलन के प्रचार प्रसार हेतु कल तहसील प्रभारी निलेश जैन और युवा इकाई प्रभारी चेतन शिवहल द्वारा आमंत्रण पत्र बैनर सेंधवा के अग्रवाल समाज श्वेतांबर मूर्ति पूजक जैन संघ सोनी समाज पालीवाल समाज दिगंबर जैन समाज दशोरा गुप्ता समाज महाजन समाज स्थानकवासी जैन संघ माहेश्वरी समाज को परिपत्र देकर समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों के फार्म भरने के लिए दिए
ज्ञात हे कि वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश जिला बड़वानी के सहयोग से तहसील सेंधवा के द्वारा नगर सेंधवा में अखिल भारतीय वैश्य युवक – युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 21- 22 दिसंबर को होने जा रहा है जिसमें संपूर्ण देश के कई राज्यों से अविवाहित युवक- युवतियों भाग लेने की संभावना है
स्थानीय तहसील इकाई के द्वारा विशाल स्तर पर तैयारी की जा रही है व्यवस्था हेतु विभिन्न समितियां बनाई जा रही है,घटक समाज के बंधुओ से संपर्क किया जा रहा है।
जिला बड़वानी के सहयोग से आसपास के लगभग 150 किलोमीटर तक वैश्य बंधुओं से संपर्क किया जाएगा।