बड़वानी; राष्ट्रीय खेल हॉकी प्रतियोगिता (पुरुष) का संभाग स्तरीय आयोजन हुआ बड़वानी महाविद्यालय में
बड़वानी; प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहिद भीमा नायक, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में सीधी अंतर महाविद्यालयीन संभाग स्तरीय पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन क्रीड़ा समिति के सदस्यों द्वारा प्राचार्य डॉ वीणा सत्य मैडम के मार्गदर्शन क्रीड़ा अधिकारी श्री हरीश वर्मा के निर्देशन में राष्ट्रीय खेल हॉकी प्रतियोगिता का संभाग स्तरीय आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि एडवोकेट अरविंद उपाध्याय जन भागीदारी समिति अध्यक्ष एवं विशेष अतिथि श्री राजू दास की उपस्थिति में उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पुरुष हॉकी प्रतियोगिता देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर यूटीडी तक्षशिला केंपस की टीम, होलकर साइंस की टीम, एवं अन्य महाविद्यालय से आए हुए खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर हेतु किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रणजीत सिंह मेवाडे के द्वारा किया गया । उक्त प्रतियोगिता में महाविद्यालय की क्रीडा परिषद की टीम के सदस्य, डॉ अर्चना सिसोदिया डॉ प्रताप सिंह बघेल, डॉ रंजना चौहान डॉ सुनीता सोलंकी, डॉ भारती महाजन, प्रोफेसर सादिक अहमद शेख, डॉ अरविंद परिहार, प्रोफेसर अंकित आर्य डॉ. कनू बडोले, डॉ कपिल अहिरे , क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रेम आशीष अंजू बाला जाधव श्री मति रेखा बिसेन उपस्थित थे ।