बड़वाह। कॉलेज ग्राउंड पर 51 फिट लंबे रावण का होगा दहन…नगर पालिका कर रहा आयोजन…
कपिल वर्मा बड़वाह। बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व दशहरे को केवल तीन दिन शेष बचे हैं। जिसको लेकर अब नगर पालिका द्वारा तैयारियां शुरू हो गई। रावण का पुतला इस बार फिर 51 फिट लंबा बनाया जा रहा हैं। जिसको सनावद के कारागिर तैयार कर रहे। रावण के हाथ में तलवार तो एक हाथ में ढाल रहेगी। वहीं आखों से जलती रोशनी आकर्षण का केंद्र बनेगी। शनिवार को दशहरे पर रावण का दहन नर्मदा रोड़ स्थित कॉलेज ग्राउंड पर शाम सात बजे किया जाएगा।
नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं पार्षद प्रतिनिधि विजय महाजन ने बताया की रावण के पुतले का कार्य अंतिम चरण पर पहुंच गया हैं। उसे सनावद के कारागिरों द्वारा बनाया जा रहा हैं। पुतले में कई तरह के अलग अलग पटाखों से भरा जा जाएगा। रावण की आंखो से लाइट तो एक हाथ में तलवार एवं एक हाथ में ढाल रहेगी। वहीं रावण दहन के पूर्व रंग बिरंगे हवाई पटाखों से भव्य आतिशबाजी की जाएगी।
जिससे दहन के समय उपस्थित नगर वासियों को सुंदर एवं आकर्षण देखने को मिले। रावण का दहन करने के लिए इस वर्ष नगर पालिका से बग्गी पर सवार होकर श्री राम, लक्ष्मण एवं हनुमान आएंगे। जिसके बाद श्री राम अपने तीर से रावण का दहन करेंगे।
लाइट एवं सफाई का कार्य जल्द होगा पूर्व ——- इस वर्ष रावण दहन पूरा कार्य नगर पालिका द्वारा किया जा रहा हैं। जैसे रावण का पुतला, कॉलेज ग्राउंड की साफ सफाई, लाइट एवं साउंड सिस्टम के साथ ही पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। जिससे नगर वासियों के साथ ग्राम वासियों को सुविधा मिल सके। नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने अधिक से अधिक नगर वासियों को रावण दहन कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की हैं।