मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; नया बस स्टैण्ड क्षेत्र में रहेगी सीसीटीवी कैमरे की नजर, जनसहयोग से बस ऑपरेटर्स लगवाएंगे कैमरे

  • शहर पुलिस ने मैं हूं अभिमन्यु के तहत व्यस्ततम इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए बस ऑपरेटर्स की ली बैठक।

सेंधवा। शहर का नया बस स्टैंड क्षेत्र में अब तीसरी नजर का पहरा रहेगा। मैं हूं अभिमन्यु के तहत मंगलवार को शहर पुलिस के साथ बैठक के बाद बस ऑपरेटर्स ने स्वेच्छा से नया बस स्टैंड क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही है। नया बस स्टैंड क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगने से जहां बसों की निगरानी हो सकेगी। वहीं आपराधिक गतिविधियों के दौरान पुलिस को मदद मिल सकेगी। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा मंगलवार को शहर के व्यस्ततम इलाके नए बस स्टैण्ड पर ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत नए कैमरे लगाए जाने हेतु समस्त बस ऑपरेटर की मीटिंग ली गई। मीटिंग में शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा बताया की नया बस स्टैंड क्षेत्र शहर का सबसे व्यस्ततम इलाका है। जिसमें रोजाना महिलाओं एवं बालिकाओं का आवागमन होता है। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा की दृष्टि से नए बस स्टैण्ड पर सीसीटीवी कैमरे की महत्ता एवं उपयोग के सम्बन्ध में समस्त बस ऑपरेटर्स को बताया गया और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु समस्त बस ऑपरेटर्स को जनसहयोग से नए कैमरे स्थापित करने के लिए समझाया गया। सभी बस ऑपरेटर्स ने बड़वानी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान का स्वागत कर स्वेच्छा से कैमरे लगाये जाने की सहमती दी। मीटिंग में बस ऑपरेटर्स को मैं हु अभिमन्यु अभियान के सम्बन्ध के जानकारी देकर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए मैं हू अभिमन्यु की शपथ दिलाई गई तथा सेल्फी भी ली गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!