सेंधवा; तिरुपति से साइकिल यात्रा कर वापस लौटे विधायक का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
सेंधवा। रमन बोरखड़े। साइकिल से तिरुपति बालाजी तक यात्रा कर दर्शन करने के बाद मंगलवार को शहर में वापस लौटने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मंगलवार सुबह 11 बजे विधायक और उनके साथी साइकिल यात्रियों ने परिवार के साथ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित बड़ी बिजासन माता के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर समिति के सदस्यों ने विधायक का स्वागत कियज्ञं विधायक मोंटू सोलंकी ने कहा कि संकल्प लेकर करीब 1400 किलोमीटर से अधिक की साइकिल यात्रा 12 दिन में पूरी की। यात्रा का अनुभव अच्छा रहा।
उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान हम महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के साथ तमिलनाडु के कुछ हिस्से से गुजरे। इस दौरान हमारी मुलाकात कई जनप्रतिनिधियों और समाजसेवी लोगों से हुई। जिन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन के अच्छे-बुरे अनुभव साझा किया। सेंधवा विधानसभा क्षेत्र एक कृषि प्रधान क्षेत्र है। यात्रा के दौरान रास्ते में कई किसानों से भी मुलाकात हुई। जिनसे हमने वहां की कृषि तकनीक का उपयोग क्षेत्र में किस तरह किया जा सकता है, इसकी भी जानकारी हासिल की। बागवानी का विकल्प सेंधवा विधानसभा के लिए तैयार करेंगे।
विधायक के साथ साइकिल से उनके सहयोगी भायलाल डावर,शैलेंद्र पवार ने भी अपनी यात्रा पूरी की। यात्रा के दौरान विधायक के साथ पत्नी जिला पंचायत सदस्य राजकला सोलंकी,अमित डुडवे,ताराचंद सोलंकी,राहुल वलोके,गीता डावर आदि कार्यकर्ता भी साथ रहे।