सेंधवा; नागलवाड़ी पुलिस ने जुआ खेलते 9 आरोपियों को पकड़ा, नगदी व मोबाइल जब्त।
सेंधवा। नागलवाड़ी पुलिस ने जुआ खेलते हुए 9 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से नगदी, ताश पत्ते और मोबाइल जब्त किए गए है। जानकारी के मुताबिक एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नागलवाड़ी उप निरीक्षक वीर बहादुर सिंह चौहान के नेतृत्व में नागलवाडी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम धानीपुरा में दबिश दी। यहां एक मकान की आड के पीछे की तरफ कुछ लोग ताश के पत्तो पर रुपये पैसो का दाँव लगाकर जुआ खेल रहे थे। जिन्हे घेराबंदी कर
पुलिस टीम ने पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते, 8 नग एंड्राईड मोबाईल कीमती 80 हजार रूपये तथा 1 प्लास्टिक का आसरा का चार्ट कुल कीमती 95 हजार 970 जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया है।
इन्हें किया गिरफ्तार –
1- रकमसिह पिता अनसिंह मुजाल्दे जाति भील उम्र 45 साल निवासी धानीपुरा नागलवाडी 2- प्रकाश पिता बाबुलाल बर्फा जाति शिर्वी उम्र 40 साल निवासी नवलपुरा नागलवाडी 3- मदन पिता जोगडा तंवर जाति भिलाला उम्र 47 साल निवासी नागलवाडी 4- अमरसिंह पिता वेस्ता चौहान जाति भील उम्र 40 साल निवासी धानीपुरा नागलवाडी 5- नीरज पिता भगवानदास पाण्डे जाति ब्राहम्ण उम्र 40 साल निवासी बस स्टैण्ड नागलवाडी 6- गोपाल पिता सरदार अकाडे जाति भील उम्र 30 साल निवासी आछलवाडी जिला खरगौन 7- गेंदलाल पिता थावरिया परमार उम्र 35 साल निवासी धानीपुरा नागलवाडी 8- अजय पिता गौरेलाल माली उम्र 23 साल निवासी ग्राम सेगाँव जिला खरगौन 9- दीपक पिता नारायण माली उम्र 23 साल निवासी होलगाँव सेगांव जिला खरगौन
कार्रवाई में शामिल- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नागलवाडी उनि वीरबहादुरसिंह चौहान, उनि राजीवसिंह औशाल थाना नागलवाडी ,प्रआर.299 प्रकाश पाटीदार ,आरक्षक 53 कैलाश चौहान, आरक्षक 427 विपुल रावत, आरक्षक 612 प्रवीण यादव की सराहनीय भूमिका रही।