सेंधवा; ऑल इंडिया सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चौंपियनशिप; सोमवार शाम तक शेष लीग मैच संपन्न
सेंधवा। शहर स्थित रघुवंश पब्लिक स्कूल में ऑल इंडिया सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चौंपियनशिप में
सोमवार शाम तक शेष लीग मैच संपन्न हुए। वहीं देर रात तक क्वार्टर फाइनल (नॉकआउट राउंड) खेले जाएंगे। नॉकआउट राउंड में प्रत्येक पूल से शीर्ष प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली 2 टीमें पात्रता हासिल कर क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी। क्वार्टर फाइनल में कुल 24 मैच खेले जाएंगे। बता दे रविवार देर रात तक कुल 250 मैच संपन्न हो गए थे।
रघुवंश पब्लिक स्कूल, सेंधवा (ड.च्.) के प्राचार्य श्री एस. के. सिंह एवं डायरेक्टर श्री हरीश रघुवंशी ने बताया कि इस ऑल इंडिया नेशनल बैडमिंटन चौंपियनशिप में अंडर 14 आयु समूह में विभिन्न विद्यालयों के बॉयज समूह में 22 टीमें और गर्ल्स समूह में 23 टीमें है। इसी प्रकार अंडर 17 बॉयज समूह में 25 टीमें और गर्ल्स समूह में 30 टीमें है। अंडर-19 बॉयज समूह में 25 टीमें एवं गर्ल्स समूह में 20 टीमें है । इस चौंपियनशिप में विभिन्न आयु समूहों में भाग ले रही देश विदेश की कुल 150 टीमें 3 इवेंट (टीम इवेंट, सिंगल रैंकिंग टूर्नामेंट एवं मिक्स डबल्स) में मैच खेलेंगी। सभी टीमों के ठहरने हेतु सेंधवा शहर के समस्त एसी रूम 7 दिनो के लिए मेजबान स्कूल द्वारा बुकिंग की गई है।
12 टीमें सेमीफाइनल मैच खेलेगी-
क्वार्टर फाइनल की 12 विजेता टीमें मंगलवार 8 अक्टूबर को अपना-अपना सेमीफाइनल मैच खेलेंगी एवं साथ ही सभी खिलाड़ी सिंगल रैंकिंग टूर्नामेंट भी खेलेंगे। वहीं टीम इवेंट के सेमीफाइनल की विजेता टीमें 9 अक्टूबर को टीम इवेंट सीरीज का फाइनल मैच खेलेंगी। दिनांक 10 अक्टूबर को सिंगल रैंकिंग टूर्नामेंट एवं मिक्स डबल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेले जाएंगे।
यह ऑल इंडिया नेशनल बैडमिंटन चौंपियनशिप, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चीफ रेफरी, सर्वश्री बृजेश दत्त गौड़ (महाराष्ट्र), डिप्टी रेफरी, श्री विनोद शाह (गुजरात) एवं मैच कंट्रोल श्री शिशिर खरे (मध्यप्रदेश) के तत्वाधान में खेला जा रहा है।