बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; नवीन एवं नवीनीकरण फटाखा लायसेंस हेतु 18 अक्टूबर तक कर सकते है आवेदन
बड़वानी। जिला दण्डाधिकारी डॉ. राहुल फटिंग द्वारा दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी/फटाखों के विक्रय हेतु 21 अक्टूबर से 04 नवंबर तक की अवधि के लिए अस्थाई लायसेंस जारी किये जायेंगे। नवीन अस्थाई फटाखा लायसेंस के एवं पूर्व के अस्थाई लायसेंस के नवीनीकरण हेतु आवेदन संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी के कार्यालय में 18 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार नवीन अस्थाई फटाखा लायसेंस के आवेदन के साथ नियमानुसार लायसेंस शुल्क 600 रुपये का चालान एवं संबंधित पुलिस थाना/नगर पालिका/नगर परिषद/ग्राम पंचायत का अनापत्ति प्रमाण पत्र, निवाास का प्रमाण पत्र जमा कराना होगी। नियत तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पत्रों पर विचार नही किया जायेगा।