बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; नवरात्रि पर्व के दौरान होने वाले आयोजनों में विद्युत सुरक्षा का रखा जाये विशेष ध्यान-कलेक्टर डॉ. फटिंग

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। वर्तमान में नवरात्रि का पर्व चल रहा है, इस दौरान नगरों एवं ग्रामों में अनेक स्थानों पर गरबा पाण्डाल बनाये गये है, नवरात्रि के समापन पर विभिन्न स्थानों पर भण्डारे एवं दशहरा पर अनेक स्थानों पर रावण दहन होगा। अतः इन सभी स्थानों पर विद्युत सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये जिससे कि घटना-दुर्घटना की स्थिति निर्मित न हो। इन सभी स्थानों पर आयोजनकर्ताओं एवं विद्युत विभाग के अधिकारी यह जांच करे कि कही पर भी विद्युत के झूलते तार न हो। जिसके कारण किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना जिले में ना हो।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कही। इस दौरान कलेक्टर ने विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि समस्त विभाग के अधिकारी अपने पदीन दायित्वों का निर्वहन भली-भांति करे जिससे कि योजनाओं को बेहतर क्रियान्वयन हो सके।

बैठक में दिये गये अन्य निर्देश

  • लोकसेवा गांरटी अधिनियम के तहत समय सीमा से प्रकरण बाहर होने तथा जानकारी न होने पर सेंधवा जनपद पंचायत के सीईओ को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया जाये।
  • जिले में खरीफ फसल की कटाई का कार्य चल रहा है अतः कृषि विभाग के अधिकारी तथा राजस्व अधिकारी फसल कटाई प्रयोग में जाकर फसलों की स्थिति का आकलन करे।
  • जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति कम होने तथा सीएमएचओं द्वारा मानीटरिंग नही की जाने पर सीएमएचओं को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये।
  • जिले में कही पर भी डेंगू के पाजिटिव केस पाये जाने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नगरीय निकाय के सीएमओं एवं जनपद पंचायत के सीईओ को सूचना देंगे। संबंधित अधिकारी सूचना मिलने के उपरांत डेंगू पाजिटिव क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से फागिंग करवायेंगे।
  • श्रम विभाग के अधिकारी होटलो, दुकानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर जांचेंगे कि कही पर बाल श्रमिकों से कार्य तो नही लिया जा रहा है। अगर ऐसा पाया जाता है तो संबंधित प्रतिष्ठान पर नियमानुसार कार्यवाही की जाये।
  • पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत उद्योग विभाग को आवेदन पत्र जांचकर नहीं भेजने पर जनपद पंचायत ठीकरी एवं सेंधवा के सीईओ को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया।
  • बड़वानी शहर में चल रहे सीवरेज कार्य में कंपनी के द्वारा सड़कों की मरम्मत नही करने एवं जिन सड़कों की मरम्मत हुई है वह भी सही तरीके से नही करने पर ईपीडब्ल्यूडी एवं नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित किया कि वे जिस स्थान पर कार्य चल रहा है वहां जाकर सामग्री का सैम्पल ले । सैम्पल में गुणवत्ता नही होने पर कार्यवाही करने की चेतावनी संबंधित कंपनी के कर्मचारी को दी गई। समय सीमा बैठक में अपर कलेक्टर श्री के के मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश एवं श्रीमती विशाखा देशमुख, एसडीएम सेंधवा श्री आशीष, राजपुर श्री जितेंद्र कुमार पटेल, पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया, बड़वानी श्री भूपेंद्र रावत सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!