सेंधवा; मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव को लेकर नपा नालियों में करवा रही दवा छिड़काव, गलियों में फाग मशीन से करवा रही धुआं

-बारिश के बाद मौसमी बीमारियों से बचाव को लेकर नपाध्यक्ष के निर्देश के बाद नपा ने कसी कमर।
सेंधवा। नगर में मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव हेतु नगरपालिका द्वारा नगर की नालियों में दवाई का छिड़काव कर फाग मशीन से धुआं किया जा रहा है। जिससे आम जन को मच्छरों व बिमारियों से मिल सके।
नपा से प्राप्त जानकारी अनुसार बारिश के बाद परिवर्तित हुए मौसम में नगर व प्रदेश में डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया जेसी जानलेवा बीमारी पैर फैला रही है। अस्पताल से मिल रही जानकारी पर नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने सीएमओ मधु चौधरी को शहरभर में नालियों में साफ सफाई करवाने और डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया जैसी बीमारी के रोकथाम व बचाव के लिए दवाई छिड़काव के निर्देश दिए है। जिस पर सीएमओ मधु चौधरी द्वारा स्वच्छता अमले को निर्देशित करने के बाद नपा का स्वच्छता अमला दिन में नालियों में दवाई छिड़काव करने में जुट गया है। वहीं रात्रि में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में फाग मशीन द्वारा धुआं किया जा रहा है।

साफ सफाई पर पूरा ध्यान रखे- सीएमओ चौधरी ने लोगों से अपील की है कि डेंगू व चिकनगुनिया का मच्छर साफ पानी से पैदा होते है। इसलिए बिना कारण पानी को कहीं भी जमा नहीं होने देवे। कूलर में दो-तीन दिन में पानी बदल देवे। टंकी में जमा पानी को ढंक कर रखें। ताकि मच्छर पनप नहीं पाए। सीएमओ के निर्देश के बाद सफाई कर्मचारियों ने नगर की होटलों व खाद्य पदार्थ की दुकानों पर भी पानी में लार्वा जांच अभियान चलाकर संचालकों को साफ सफाई पर पूरा ध्यान रखने की समझाइश दी है।
