बड़वाह। महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों ने चलाया बाइक पेट्रोलिंग अभियान,, सुरक्षा का लिया जायजा….

कपिल वर्मा बड़वाह। महाशक्ति माता नवदुर्गा की उपासना साधना आराधना के पावन नवरात्रि पर्व के चलते बड़वाह नगर के अनेक माता पंडालों में बच्चियों सहित महिलाओं के गरबों की धूम चल रही हैं। वही नगर के कस्तूरबा मार्ग स्थित नगर सेठ की बाड़ी मे माता के रंगारंग गरबों का बड़ा आयोजन चल रहा हैं। जिसमे हजारों की संख्या मे बच्चियों, बच्चें सहित महिलाओ की भीड़ उमड़ रही हैं।
पंडालों में महिलाओं की बड़ी संख्या को देखते हुए उनकी सुरक्षा को लेकर बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत, थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर लगातार अलर्ट मोड़ पर है।नवरात्रि में महिला सुरक्षा को लेकर शनिवार शाम से एसडीओपी अर्चना रावत सहित समस्त महिला पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शहर में स्थित गरबा पंडालों तक बाइक पेट्रोलिंग की गई।

जिससे महिलाओं में भी अपनी सुरक्षा का भाव बड़े। एसडीओपी रावत ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नवरात्रि पर्व के दौरान माता पंडालों में गरबों के हो रहे आयोजनो मे महिलाएं एवं बच्चियां की बड़ी संख्या मे मौजूदगी को लेकर उनकी सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए नगर के सभी माता पंडालों में बाइक से पेट्रोलिंग की जा रही हैं।
एसडीओपी ने बताया कि थाने में स्थित पुलिस स्टाफ द्वारा भी शहर के सभी पंडालों में लगातार नज़र रखी जा रही हैं। पेट्रोलिंग के दौरान एसडीओपी के साथ थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर सहित महिला पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
