बड़वाह। वन परिक्षेत्र अंतर्गत सगोन वनोपज एवं अवैध कच्ची शराब के साथ 4 बाईक की जप्त

कपिल वर्मा बड़वाह। वन परिक्षेत्र के अंतर्गत वनमंडल अधिकारी के निर्देशन में वन परिक्षेत्र अधिकारी के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र सहायक सुलगांव हरेसिंह सिसौदिया के नेतृत्व में रात्रि गस्त गठित दल द्वारा गुरुवार सुबह करीब 4 बजे 3 मोटर साईकिलों को कक्ष क्रमांक 251 की ओर से आते देखकर नाकाबंदी कर रोका गया। जिसमें 4 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले व एक 21 वर्षीय सुनिल पिता गोरेलाल निवासी टिटवा पलास्या को मौके पर पकड़ा गया।

मौके से तीनो वाहनों के साथ इमारती लकड़ी को जप्त किया गया। जिसके बाद एक बारफिर सुबह करीब 6 बजे कक्ष कमांक 259 सुलगांव के पास मालघाटी सुलगांव से बड़वाह रोड़ पर एक मोटर साइकिल को तेज गती से जाता देखकर स्टॉफ के द्वारा पिछा कर रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर सवार दो व्यक्ति के साथ गाड़ी पर प्लास्टिक की थैलियों में कच्ची शराब व सागौन लकड़ी रखी हुई थी। जिन को रोकने पर उनके द्वारा परिक्षेत्र सहायक रावत पलास्या को गाड़ी से टक्कर मार दी और गिरने पर उनके पैर पर गाड़ी चढा दी।
इस दौरान आरोपी जंगल की ओर भाग निकले। मौके से लगभग 200 लीटर अवैध कच्ची शराब, 4 प्लास्टीक बोरों पॉलीथिन में पैक तथा सागौन इमारती लकड़ी को जप्त कर वन अपराध में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाही कार्यवाही में अरविंद सिंह सेंगर परिक्षेत्र सहायक रावत पलास्या, गजानंद वास्केल कार्यवाहक वनपाल, रमेश सोलंकी वनरक्षक, अमिताप मंडलोई वनरक्षक, राजेन्द्र रावत वनरक्षक, शिवशंकर खमरिया वनरक्षक, कृष्णपालसिंह वनरक्षक एवं सुरक्षा श्रमिक उक्त कार्यवाही में मौजुद रहे।
