सेंधवा; नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में नपा पूरा प्रयास कर रही है, लेकिन हमें जनता का भी साथ चाहिए- नपाध्यक्ष यादव

सेंधवा। रमन बोरखड़े। नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में नगर पालिका पूरा प्रयास कर रही हैं। हमारे कर्मचारी पूरी मेहनत से स्वच्छता मिशन में लगे हुए है, लेकिन हमें जनता का भी साथ चाहिए। जनता भी स्वच्छता का पूरा ध्यान रख कर अपने आस-पास व गली मोहल्ले की स्वच्छता का ध्यान रखें। वहीं शासन से जो फिडबेक लिए जाते है, उसमे जनता अनुकूल जानकारी देवे तो हम पुनः स्वच्छ भारत में एक नंबर आ सकते है। उक्त बात नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने स्वच्छता अभियान पखवाड़े के तहत नपा सभागार में पुरस्कार वितरण के अवसर पर कही।
नपा सभागार में 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा अभियान तक स्वच्छता पखवाड़े के तहत कार्यक्रम आयोजित कर गांधी जयंती पर चित्रकला के पुरस्कार वितरण किए गए। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने कहा की स्वच्छता मिशन के तहत हमने स्वच्छता पखवाड़े पर अनेक योजना बनाकर जनसहयोग से कार्यक्रम चलाए है। हमारा यह प्रयास है की स्वच्छता में हम फिर नंबर वन बने।

शहर को साफ-सुथरा बनाना है-
सीएमओ मधु चौधरी ने कहा की नगर पालिका परिषद सेंधवा ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलाए गए स्वच्छता पखवाड़े का सफलतापूर्वक समापन किया। इस अवसर पर, कार्यक्रम में शामिल सभी सहयोगियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस पखवाड़े के दौरान विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें सामुदायिक सफाई, जागरूकता कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताएँ शामिल थीं। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना और सामूहिक प्रयासों से अपने शहर को साफ-सुथरा बनाना था।
नगर पालिका परिषद की इस पहल की सराहना की गई और सभी सहभागियों को उनके समर्पण के लिए धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर नपा कर्मचारी स्कूल के बच्चे सुनील शर्मा, वली शेख मौजूद थे।