सेंधवा; सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित कर अग्रसेन मेले का आयोजन किया

- गुरूवार को निकलेगी अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा।
सेंधवा। रमन बोरखड़े। अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। वहीं निशुल्क अग्रसेन मेले का आयोजन किया गया। अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत गुरूवार को महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा निकलेगी।
अग्रवाल समाज के सुनील अग्रवाल व निलेश अग्रवाल ने बताया की अग्रसेन जयंती महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को बच्चों के लिए अंधी मटकी फोड़, जलेबी रेस, नींबू रेस, स्लो सायकल रेस, 40 वर्ष से ऊपर के पुरुषों की चेयर रेस आयोजित की गई। शाम को अग्रसेन मेले का आयोजन कर समाज बंधुओ के लिए भोजन प्रसादी आयोजित की गई।

अग्रसेन इलेवन जीता
महिला मंडल द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, धार्मिक थीम पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमे बहु बेटियों ने भाग लिया। क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच में अग्रसेन इलेवन ने कालका इलेवन को 60 रन से पराजित किया। अग्रसेन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 अवर में 116 रन बनाए। जवाब में कालका इलेवन ने 10 अवर में मात्र 56 रन बनाए। अर्पित अग्रवाल ने तेजी से 41 बनाए। जिसमे 4 चौके, 3 छक्के लगाए। मैच प्रारंभ होने से पहले राष्ट्र गान गया गया। टूर्नामेंट के आयोजक तुषार चोमुवाला, कमल खंडेलवाल, गोपी अग्रवाल थे।

गुरूवार को निकलेगी महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा
समाज के सुनील अग्रवाल ने बताया की गुरुवार प्रातः 6 बजे प्रभात फेरी निकाली जावेगी। जिसमे भगवान अग्रसेन के चित्र की पूजा कर नगर का भ्रमण कराया जाएगा। प्रभातफेरी सत्यनारायण मंदिर से षुरू होकर भजन कीर्तन करते हुए अग्रसेन प्रतिमा पहुंचेगी। यहां पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रभातफेरी सत्यनारायण मंदिर पर समापन किया जायेगा। सुबह 10 बजे मेघावी छात्र सम्मान किया जाकर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। शाम 5 बजे महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली जावेगी। जिसमे महिलाएं, पुरुष व बच्चे सम्मिलित होंगे ।
