सेंधवा; परिसर की सफाई कर स्वच्छता पखवाड़े का समापन
सेंधवा। स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत लायंस कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़ा का समापन हुआ। विद्यालय परिसर एवं छोटी बिजासनी मंदिर के परिसर में विद्यार्थियों द्वारा श्रमदान एवं सफाई के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर अपने परिसर को स्वच्छ रखने और दूसरों को भी स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने की शपथ भी ली। विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया था जिसके अंतर्गत स्वच्छता को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता, स्वच्छता संवाद, एक पौधा मां के नाम, सेल्फी विथ नेचर के साथ-साथ पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने के उद्देश्य से विद्यार्थियों ने वेस्ट टू वंडर जिसके तहत आसपास की व्यर्थ वस्तुओं से उपयोगी वस्तुएं तैयार करना और थ्री आर अर्थात रीसाइकिल- रीयूज-रिड्यूस जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। सेमिनार के दौरान स्कूल के प्राचार्य प्रशांत नायर ने विद्यार्थियों से कहा कि स्वास्थ्य का संबंध स्वच्छता से है। यदि स्वच्छ रहेंगे तो ही हम स्वस्थ रह सकते हैं। हम न केवल स्वयं स्वच्छ रहे बल्कि दूसरों को भी स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित करें। हमारा शहर स्वच्छता रैंकिंग में सर्वाेपरि है अतः इसे स्वच्छ बनाए रखने में आप भी अपना योगदान दे।