कम कमीशन से दुकान चलाने का खर्च भी नहीं निकलता, सेल्समेनों को घर चलाना हुआ मुश्किल, सैल्समैनों ने अजजा आयोग अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर बताई समस्या।
सैल्समैनों ने अजजा आयोग अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर बताई समस्या।
सेंधवा। रमन बोरखड़े। राशन दुकान के भंडार का कम कमीशन मिलने के कारण राशन दुकान चलाने का खर्च भी नहीं निकलने की समस्या को लेकर जिला उपभोक्ता भंडार संघ बड़वानी ने अजजा आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य को ज्ञापन सौंप कर समस्या हल कराने की मांग की। जिला उपभोक्ता भंडार संघ बड़वानी अध्यक्ष आनंद जोशी के साथ सैल्समैनों ने आर्य से मुलाकात कर समस्या बताई और कमीशन बढाने की मांग की। सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि अभी मप्र में भण्डार का कमीशन मिलता है वह दूसरे प्रदेशों से बहोत ही कम है। जिससे दुकान चलाने का खर्च भी नहीं निकल पाता है। सेल्स मेन को शासन से कोई वेतन भी नहीं मिलता है। इतने कम कमीशन में सेल्समेनों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है। जिले में ग्रामीण आदिवासी समाजजन भी समूहों के माध्यम से दुकान चलाते है। उन्हें भी कमिशन कम होने से गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। भंडार वालों ने आर्य से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री, खाद्य मंत्री, एवं मुख्य सचिव से बात कर कमीशन बढवाने की मांग की।
आर्य ने दिया आश्वासन-
आयोग अध्यक्ष आर्य ने राषन दुकान संचालकों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उच्च स्तर पर बात की जाएगी। ज्ञापन देने जिले से आए सभी सदस्यों के साथ सेंधवा पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष छोटू चौधरी, रमेश जोशी, सोनू सोनी, अलानुर तिगाले बड़वानी, सुभाष और आनंद जोशी, मांगीलाल राठौड़, भटू चौधरी, शकील चंदीजा, जयप्रकाष, अमरीश अग्रवाल, राहुल, इब्राहिम भारती, चिंटू कुशवाह, सुभाष कुशवाह सहित अन्य मौजूद रहे।