सेंधवा; बैंक अव्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने अजजा आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताई समस्या
सेंधवा। वरला तहसील के प्रवास के दौरान अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य से ग्रामीणों ने बैंक व्यवस्था को लेकर शिकायत कर समस्या का निदान करने की मांग की। आर्य ने बैंक के जेएम से बात की। उन्होंने दो तीन दिन में वरला शाखा का दौरा कर समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया।
भापजा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य ने एक दिन के प्रवास के दौरान वरला तहसील का दौरा किया। इस दौरान कई ग्रामीणों ने वरला स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में केवाईसी व अन्य कार्य के लिए घंटो इंतजार करने के बाद भी काम नहीं होने की षिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि बैंक के सामने सुबह 7 बजे से लंबी कतार लगी रहती है। पर यहां का स्टाफ संतुष्टि पूर्ण जवाब हीं नहीं देते। जिसकी वजह सैकड़ों किसान व ग्रामीण परेषान होते हैै। समस्या को सुन आर्य तत्काल बैक ऑफ इंडिया के धार के जीएम को फोन लगा कर जनता की समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल समस्या का समाधान करने के निर्देष दिए। बैंक ऑफ इंडिया के धार के जेएम ने आर्य को आश्वासन दिया की वे दो तीन दिन में वरला आकर स्थिति को देख समस्या का स्थायी हल कराएंगे। आर्य ने जनता के सामने फोन पर जो चर्चा की वह जनता को बताते हुए कहा की आपकी समस्या का निदान दो तीन दिन में हो जायेगा।