सेंधवा; महाराजा अग्रसेन के समाजवाद की बदौलत अग्रवाल समाज पूरे देश में फैला हुआ है
-अग्रसेन जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोले अतिथि।
सेंधवा। महाराजा अग्रसेन ने अपने वंश की स्थापना के लिए समाजवाद को अपना कर एक रुपया और एक ईंट का नारा दिया था, ताकि कोई भी समाज बंधु को व्यापार व्यवसाय कर सके और उसके रहने के लिए सर पर छत बनी हो। आज इसी समाजवाद की बदौलत अग्रवाल समाज पूरे देश में फैला हुआ है। हमें संगठित होकर आसामजिक गतिविधियों का विरोध करना चाहिए। उक्त बात अग्रवाल समाज के मुख्य परामर्शदाता पीरचंद मित्तल ने मंगलवार को महाराजा अग्रसेन जयंती पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के दौरान व्यक्त कही।
अग्रवाल समाज संरक्षक कैलाश एरन ने कहा की समाज को संगठित करने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। समाज बंधुओं से मेल मिलाप और संवाद होता है। समस्या सामने आने से उसका समाधान भी जाता है। गोपाल तायल ने कहा की सामाजिक स्तर पर हम समाजहित जनहित योजना संचालित कर सकते है। समाज हित में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए काम करने की आवश्यकता है। समाज के अध्यक्ष श्यामसुंदर तायल ने का कि विकसित समाज की रीड की हड्डी समाज का संगठित होना है। आज अग्रवाल समाज को सम्मान के साथ देखा जाता है।महिला मंडल अध्यक्ष ज्योसना अग्रवाल ने भी संबोधित किया। आभार सचिव राहुल गर्ग ने व्यक्त किया।
पूजन के बाद षुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम-
अग्रवाल समाज के सुनील अग्रवाल व निलेश अग्रवाल ने बताया की तीन दिवसीय अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे महाराजा अग्रसेन के चित्र पर पूजन व आरती के पश्चात शुरू किया गया। इस दौरान अग्रसेन क्रिकेट टूर्नामेंट के लाट्स डाल कर मैच प्रारंभ हुए। क्रिकेट में 5 टीम भाग ले रही है। एक टीम को बाय मिला है, जो जितने वाली टीम से खेलेगी। मंगल भवन में छोटे बच्चों का राम सीता सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे कोई वनवासी के रूप में नजर आया तो कोई सीता स्वयंवर में धनुष तोड़ कर सीता को वरमाला पहनाई। कुल 20 प्रतियोगी ने भाग लिया। वहीं बच्चों ने चित्र कला, शतरंज प्रतियोगिता में भी भाग लिया। महिला मंडल ने अग्रसेन मेले का आयोजन किया। जहां महिलाओं ने अपने हाथों से पकवान बनकर स्टाल लगाई। वही बंपर ड्रा निकाला गया। साथ ही मैजिक शो का भी प्रदर्शन भी हुआ।