बड़वाह। वार्ड नं 7 के नवनिर्मित बगीचे में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण,,

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर पालिका परिषद बड़वाह द्वारा सोमवार को वार्ड क्रमांक 7 कंवर कालोनी में नवनिर्मित बगीचे में पीएम नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर देश भर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व महापौर इंदौर कृष्ण मुरारी मोघे, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक सचिन बिरला, नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता, नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, सुरेंद्र पंड्या, पार्षद रूपसिंह रावत, विजय सोनी, बबलू चौरसिया, रजनी भंडारी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान कॉलोनीवासी सहित भाजपा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि एक व्यक्ति के लिए मां का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता हैं। धरती पर हरियाली बढ़ाने के दृष्टिकोण से वृहद स्तर पर वृक्ष लगाने का संकल्प लिया। एक पेड़ मां के नाम लगाकर उसे बचाने का संकल्प लिया हैं। जनता से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आवाह्न किया हैं। इस अवसर पर उद्योगपति अशोक पाठक, विवेक पाठक, पायल पाठक, विधायक राजकुमार मेव, बालकृष्ण पाटीदार, बाबूलाल महाजन, धूलसिंह डाबर, आत्माराम पटेल, नपा उपाध्यक्ष राजेश जयसवाल, महिम ठाकुर, जय प्रकाश मूलचंदानी, शुभांगी मोघे, नंदा ब्राह्मण, महेंद्र अमई, दिपेश विजयवर्गीय, प्रवीण श्रीमाली के साथ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।