सेंधवा; सामाजिक संगठनों से सहयोग लेकर सेवा भारती चलाएगी कुपोषण हटाओ अभियान

सेंधवा। सेवा भारती द्वारा कुपोषण हटाओ अभियान के तहत एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे आगामी एक वर्ष के लिए सेंधवा शहर में कुपोषण हटाने के लिए जनजागृति अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत शहर के सभी स्कूलों कालेज में कुपोषण को लेकर परिचर्चा शहर में कुपोषण के बैनर पोस्टर लगाना, मैराथन सायकल रैली, कुपोषित बच्चों को आहार बाटना सहित अन्य गतिविधिया शामिल रहेगी। जिला सेवा प्रमुख मकरन ओक ने बताया की कुपोषण की वजह आयरन की कमी से एनीमिया हो सकता है। कमज़ोरी, बौनापन, कम वज़न, कुपोषण की समस्या आमतौर पर बच्चों और महिलाओं को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है।
सामाजिक संगठनों से सहयोग लेंगे-
सेंधवा नगर सेवा प्रमुख निलेश जैन ने बताया कि इस अभियान में शहर के सामाजिक संगठनों मानव सेवा समिति, लायंस क्लब, डाक्टर एसोसियन, रोटरी क्लब, सायकल ग्रुप मार्निंग, योगा ग्रुप आदि संगठनों से सहयोग लेकर इस इस अभियान को सफल बनाएंगे। इस अवसर पर सेवा विभाग के जिला अध्यक्ष मकरन ओक, नगर सेवा प्रमुख निलेश जैन, सेवा उपप्रमुख डॉ. प्रतीक चोपड़ा, महेंद्र परिहार, मुकेश मित्तल, नितिन ठाकुर, राजेश सोनी आदि उपस्थित थे।