बड़वाह। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत निकाली गई स्वच्छता रैली, विद्यार्थियों ने किए गए नुक्कड़ नाटक

कपिल वर्मा बड़वाह। पूरे भारत देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसमे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रविवार को नगर पालिका बड़वाह, शहर की निजी स्कूल, एनजीओ जेएमपी फाउंडेशन के सयुक्त रूप से आयोजित नुक्कड़ नाटक एवं स्वच्छ्ता रैली में विद्यार्थियों द्वारा नागरिको को स्वच्छ्ता संदेश दिया गया। जिसमे सिंगल यूज, प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं कपड़े की थैली का उपयोग करने हेतु आम नागरिकों से अपील की गई।
स्कूली बच्चों द्वारा कचरे से परेशान गीत तैयार किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। नुक्कड़ नाटक का आयोजन एमजी रोड़ आनंदेश्वर महादेव मंदिर के पास किया गया। जहां से एनजीओ जेएमपी फाउंडेशन के स्वच्छता चैंपियन की टीम द्वारा स्वच्छता के स्लोगन बोलते हुए स्वच्छता रैली मेन चौराहा, स्टेशन रोड होते हुए बस स्टैंड तक निकाली गई। बस स्टेशन पर भी नुक्कड़ नाटक किया गया।

जिसके बाद नगर पालिका परिसर में कार्यक्रम का समापन हुआ। समस्त छात्र-छात्राओं को नुक्कड़ नाटिका स्कूल से उषा बांसुरी एवं स्वरांजलि शर्मा द्वारा तैयार किया गया। कार्यक्रम नगर पालिका पालिका अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप किंशुक, स्वास्थ अधिकारी प्रकाश चित्ते के निर्देशन में किया गया। जिसमे स्कूल स्टाफ, फाउंडेशन के सभी सदस्य, स्वच्छ्ता सलाहकार निखिल वर्मा, विरेश प्रजापति एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।