धार। जिले के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक संपन्न
संजय देपाले, धार। प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य आशा परमार की अध्यक्षता में शनिवार को जनजातीय कार्यालय में जिले के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिला अंतर्गत संचालित समस्त विभागीय छात्रावास / आश्रमों के निरीक्षण हेतु गठित दल से आगामी दो दिवस में निरीक्षण कार्य पूर्ण कराते हुये गुगल लिंक पर जानकारी अपलोड किये जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही छात्रावास / आश्रमों में साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, शौचालय की साफ-सफाई इसके अतिरिक्त छात्रावास / आश्रमों में निवासरत् विद्यार्थियों हेतु बिस्तर सामग्री की व्यवस्था, उत्कृष्ट छात्रावासों मे अध्यापन व्यवस्था हेतु कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।
विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य हेतु अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था, विद्यार्थियों के जाति प्रमाण-पत्र संबंधी कार्यवाही, विभागीय संस्थाओं हाईस्कूल / उमावि / छात्रावास / आश्रम में कार्यरत अंशकालीन कर्मचारियों हेतु मजदूरी मद में आवंटन की मांग एवं 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर विभागीय संचालित संस्थाओं में नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुये सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराते हुये छात्र/छात्राओं को सुरुचिपूर्ण भोजन दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। विद्याथियों का छात्रवृत्ति सत्यापन /स्वीकृति का कार्य निर्धारित समय पर शत-प्रतिशत कराये जाने, त्रैमासिक परीक्षा परिणाम की जानकारी, स्वीकृत / रिक्त पदों की अपडेट जानकारी, सेवा-निवृत्त कर्मचारियों के स्वत्वों का निराकरण, बाल संरक्षण आयोग की जानकारी निर्धारित समय पर उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।