सेंधवा; कॉलेज परिसर में श्रम दान कर प्लास्टिक मुक्त महाविद्यालय अभियान चलाया
सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में शनिवार को स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत स्वच्छता कीट वितरित किए गए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जीएस वास्कले, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अरुण सेनानी एवं प्रो. राजेश नावडे द्वारा विद्यार्थियों को स्वच्छता कीट वितरित किए गये।
इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज परिसर में श्रम दान कर प्लास्टिक मुक्त महाविद्यालय अभियान चलाया गया। इसके तहत सम्पूर्ण परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने प्लास्टिक कचरा को हटाकर परिसर को स्वच्छ किया। इस श्रमदान में उमेश डावर, जागीराम कटोले, जागीराम भादले, मुकेश सेनानी, मुकेश डूडवे, कुंदन चौहान, आकाश चौहान, संगीता खोटे, संगीता जाधव, प्रकाश सोलंकी, पंकज सोलंकी सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों का सहयोग रहा।