सेंधवा; डकैती मामले में फरार 4 आरोपियों को पकड़ा, लूट की सामग्री जब्त
बाइक सवारों से मारपीट और लूटपाट करने वाले आरोपियों को पकड़ने में वरला पुलिस को मिली सफलता।
सेंधवा। वरला थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के दुधखेड़ा फाटे के पास डकैती मामले में फरार 4 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। इनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। आरोपियों के पास से एक लाख 5 हजार रुपये किमती मश्रुका जब्त कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। यहां से आरोपियों को जेल भेजा गया।
शनिवार को वरला थाना प्रभारी माधव सिंह ठाकुर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 12 सितंबर को फरियादी गन्ना कटाई के लिए मजदूर लेने के लिए अपने साथी के साथ गया था। इसी दौरान दूध खेड़ा फटे के पास तीन बाइक पर आए 7-8 लड़कों ने उन्हें पकड़ लिया और नीलगिरी के बगीचे में ले जाकर उनके साथ मारपीट कर फरियादी का रुपए से भरा बैग, एटीएम और मोबाइल लूट लिए। साथ ही फोन पर 72,000 रूपये फोन पे से खाते में डलवा लिए। वहीं एक ब्लैंक चेक भी साइन करा कर रख लिए। इसी दौरान मौके पर दिलीप पिता अमास्या भी आ गया। मारपीट करने वाले सभी लड़के दिलीप के दोस्त है। आरोपियों ने फरियादी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर अंबा गांव में छोड़ दिया और धमकी दी कि इस घटना की जानकारी किसी को दी तो जान से खत्म कर देंगे। फरियादी द्वारा पुलिस को शिकायत करने पर पुलिस ने अपराध पंजीबद किया। एसपी पुनीत गेहलोद के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार और एसडीओपी कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया।
आरोपियों को पकड़ लूट की सामग्री जब्त-
27 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली की मारपीट और डकैती करने वाले फरार आरोपी बलवाड़ी मंडी में दिखे। सूचना पर तत्काल टीम ने फोर्स की मदद से आरोपी अमलो पिता एकराम निवासी केरमला, संदीप पिता रामदास निवासी केरमला, पंकज पिता सिकराम निवासी भालाबेड़ी और एक बाल अपचारी को पड़कर विधिवत रूप से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से सोने का पेंडल, एटीएम कार्ड और बाइक जब्त की गई। आरोपियों को शनिवार को सेंधवा न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
टीम में यह रहे शामिल-
पुलिस की कार्रवाई में वरला थाना प्रभारी माधव सिंह ठाकुर, साइबर सेल प्रभारी एसआई रितेश खत्री, विकास बेनल, रमेशचंद्र चौहान, प्रधान आरक्षक योगेश पाटिल, गजेंद्र यादव, आरक्षक बलिराम, अशोक पवार, राहुल सोलंकी आत्माराम निगोले आदि शामिल रहे।