सेंधवा; शारदीय नवरात्रि में बड़ी बिजासन माता मंदिर में 9 दिन होंगे धार्मिक अनुष्ठान
-घट स्थापना के साथ होगी महोत्सव की शुरुआत अंतिम दिन होगा भंडारा
सेंधवा। मुंबई -आगरा राजमार्ग पर शहर से 16 किमी दूर मां बड़ी बिजासन माता के मंदिर में शारदीय नवरात्रि में प्रतिवर्ष अनुसार 9 दिन तक धार्मिक अनुष्ठान होंगे। वहीं अंतिम दिन विशाल भंडारा आयोजन होगा।
बता दे नवरात्रि पर माता के दर्शन के लिए मध्य प्रदेश सहित महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। नवरात्रि महोत्सव को लेकर मंदिर समिति के द्वारा तैयारियां जारी है। श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश के लिए रेलिंग लगाई जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों और मंदिर समिति सदस्यों के बीच बैठक आयोजित कर व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। मंदिर समिति से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवरात्रि महोत्सव को लेकर मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए दो हॉल में रेलिंग लगा जा रही है। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था दो अलग अलग स्थानों पर की जाएगी। जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा को लेकर मंदिर परिसर से लेकर पार्किंग स्थल तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। व्यवस्था और सुरक्षा में पुलिस के साथ मंदिर समिति के वॉलेंटियर्स तैनात रहेंगे। बैठक में निवाली तहसीलदार राहुल सोलंकी, नायब तहसीलदार अर्चना गिरवाल, ग्रामीण थाना प्रभारी दिलीप पूरी, मंदिर समिति के एसवीरा स्वामी, मोहन जोशी, नीरज कानूनगो, मैनेजर बजारिया सोलंकी, संतोष सिंग, राजेश जोशी, राम महाजन, बिजासन चौकी प्रभारी धनेश्वर पाटिल, रितेश, शिवम सोनी, नितिन धाकड़ आदि मौजूद रहे।
9 दिन धार्मिक अनुष्ठान
3 अक्टूबर से नवरात्रि महोत्सव को शुरुआत होगी। सुबह 6 बजे अभिषेक पूजन के साथ घट स्थापना की जाएगी। इसके बाद 9 दिनों तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ शतचंडी पाठ किया जाएगा। 11 अक्टूबर को महा अष्टमी पर अग्नि स्थापना के साथ महायज्ञ होगा। 12 अक्टूबर को पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारा होगा। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसादी लाभ लेंगे। आयोजन को लेकर मंदिर समिति ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।