बड़वानीमुख्य खबरे

60 बिस्तरीय मेटरनिटी वार्ड का महिला अस्पताल में सांसद ने किया लोकार्पण

……………………………………….

माता एवं नवजात शिशुओं को स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता- सांसद

बड़वानी बड़वानी जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने और महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की देखभाल को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बड़वानी जिला चिकित्सालय के महिला अस्पताल में 1400 लाख रुपए की लागत से निर्मित 60 बिस्तरीय मेटरनिटी वार्ड का लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल ने विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर सांसद पटेल ने कहा, “माताओं का सम्मान और नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ और ‘स्वस्थ भारत’ के दृष्टिकोण के अनुरूप, हमारा प्रयास है। कि हर नागरिक को सर्वाेत्तम और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों और कोई भी सुविधा से वंचित नही रहे यह प्रयास हमारा अनवरत जारी है। उन्होंने आगे कहा कि बड़वानी जिले में यह मेटरनिटी वार्ड आधुनिक चिकित्सा उपकरणों और सुविधाओं से सुसज्जित है। जो गर्भवती महिलाओं, माताओं और नवजात शिशुओं की देखभाल में उपयोगी होगा वार्ड में उच्च स्तर की देखरेख और बेहतर चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित की गई हैं। जिससे क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।

इस मेटरनिटी वार्ड के निर्माण से बड़वानी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में एक उल्लेखनीय सुधार होगा और गर्भवती महिलाओं तथा नवजात शिशुओं को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे ‘स्वस्थ भारत’ अभियान की सराहना की और कहा कि इस मेटरनिटी वार्ड के लोकार्पण से मातृत्व स्वास्थ्य और बाल स्वास्थ्य की देखभाल के लिए जिले के लोगों को अब उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी।



इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह मेटरनिटी वार्ड क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को मजबूत बनाएगा। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की इस प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े सभी आवश्यक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बनाई गई हैं, जिससे मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।

इस कार्यक्रम के समापन पर सांसद गजेंद्र पटेल ने सभी को धन्यवाद दिया और क्षेत्र की जनता को यह आश्वासन दिया कि भविष्य में भी स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में इसी प्रकार के विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। जिससे बड़वानी जिले के हर परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।

इस अवसर पर नगर पालिका। अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान , मंडल अध्यक्ष मिथुन यादव , निक्कू चौहान, वरिष्ठ कार्यकर्ता सोहन माहेश्वरी , वासुदेव मुकाती, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण पार्टी

कार्यकर्ता,अस्पताल स्टाफ व बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!