इंदौर में अश्लील रील बनाकर वायरल करने वाली युवती पर मामला दर्ज
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/09/eeer-780x450.webp)
इंदौर। कम कपड़े पहन कर वीडियो रील बनाकर सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने के मामले में तुकोगंज थाना पुलिस ने युवती के विरूद्ध केस दर्ज किया है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। जो मेघदूत चौपाटी और 56 दुकान का बताया जा रहा था। इस वीडियो के सामने आने के बाद इंदौर की कई सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं ने आपत्ति ली थी। और सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने वाली युवती के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन के माध्यम से अपना रोष व्यक्त किया था। जिसके बाद बजरंग दल के लक्की रघुवंशी की शिकायत पर पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि क्षेत्र की 56 दुकान में जहां पर टूरिस्ट और शहर के लोगो की आवाजाही बनी रहती है। वहां पर कुछ दिन पूर्व एक युवती द्वारा कम कपड़ों में वीडियो बनाकर उसे वायरल किया था, जिस पर शहर की महिला संगठनों बजरंग दल के द्वारा आपत्ति ली गई और युवती के खिलाफ अश्लीलता फैलाने की शिकायत की गई है। इस संबंध में उनके बयान भी लिए गए हैं, और बयान मे यह पाया गया कि युवती द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने की धारा 296 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
इन वीडियो के तेजी से वायरल होने पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल और अन्य संगठनों के नेताओं ने पुलिस से युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। विवाद बढ़ने पर युवती ने माफी मांगते हुए ये वीडियो अपने सोशल मीडिया खातों से हटा लिए थे। बता दें कि इस युवती के वायरल वीडियो के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी अपनी आपत्ति दर्ज करा चुके है उन्होंने इस तरह के वीडियो को शहर की संस्कृति के खिलाफ बताया था फिलहाल इस मामले में केस दर्ज होने से वायरल गर्ल की मुश्किलें बढ़ गई है।