अलिराजपुरमुख्य खबरे

अलीराजपुर; किसी प्रकार की बदमाशी या अव्यवस्था करने पर असामाजिक तत्व के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही – कलेक्टर डॉ. बेडेकर

अलीराजपुर। विजय मालवीय। कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास की अध्यक्षता में आगामी नवरात्रि एवं अन्य उत्सव का दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति बैठक का आयोजन कलेक्टर सभा कक्ष में किया गया।
बैठक में श्री मकु परवाल, जिला काजी श्री हनिफ मियॉ, हनुमान मंदिर के पुजारी श्री घनश्याम मिश्रा, डॉ केसी गुप्ता, श्री राकेश चौहान, श्री दिपक दीक्षित, श्री चिराग थेपडीया सहित जिले के सम्मानीय समाज गण उपस्थित थें।

बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा कि जिले में सभी त्यौहार एवं उत्सव हर्षाेल्लास से मने और शांति बनी रहे । इसके लिए जिला प्रशासन एवं समाज के मध्य सामंजस्य आवश्यक है उन्होने कहा कि नवरात्रि उत्सव के दौरान जिले में गरबा पांडाल स्थापित किए जाकर जिसमें बडी संख्या में महिलाएं एवं बच्चीयॉ भाग लेती है। इस दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए गरबा आयोजक समिति वॉलिंटियर्स पर्याप्त संख्या में रखे । कार्यक्रम में भक्ति रस से पूर्ण गाने बजाए । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने सभी गरबा पांडाल संचालकों से गरबा पांडाल संचालन के स्थान की जानकारी प्राप्त की एवं पंडाल प्रारंभ होने से कार्यक्रम समाप्ति होने के समय के बारे मे चर्चा की । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा सभी गरबा संचालक समिति पंडाल के आस पास सीसीटीवी कैमरे भी इन्स्टॉल कराए ताकि अनावश्यक तत्व को नियंत्रित किया जा सकें। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या बदमाशी करने पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

पर्याप्त बिजली की व्यवस्था की मांग-
बैठक के दौरान जिले के समाजजनों ने उत्सव संचालन के समय पर्याप्त बिजली की व्यवस्था कराए जाने की मांग की । जिस पर कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा कि बिजली की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने पर विद्युत विभाग का दल समस्या निवारण करेगा ।
पुलिस अधीक्षक श्री व्यास ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान डीजे संचालन में माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं शासन के द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का आवश्यक रूप से पालन करें । उन्होने यातायात विभाग को निर्देशित किया कि एम जी रोड , सिनेमा चौराहा , हॉट गली , बस स्टैण्ड , दाहोद नाके पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार यातायात पुलिस दल मौजूद रहे और आवश्यकता होने पर अतिरिक्त पुलिस दल भी प्रदान किया जाएगा ।

यह रहे मौजूद-
बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रखर सिंह , प्रभारी अपर कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह बघेल , अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्थ जैन , श्री सीजी गोस्वामी , श्री एसआर यादव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अश्विन कुमार , श्री नीरज नामदेव सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!