निवाली। स्वच्छता के प्रति जागरूकता है जरूरी- सीएमओ रूपसिंह सोलंकी
वेस्ट से बेस्ट सामग्री निर्माण आयोजन संपन्न
निवाली। पद्मश्री स्व. कांता बहन त्यागी शासकीय महाविद्यालय, निवाली की रासेयो इकाई एवं नगर परिषद निवाली के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत महाविद्यालयीन विद्यार्थियों द्वारा शुक्रवार को अपशिष्ट से सर्वश्रेष्ठ सामग्री का निर्माण किया गया। जिसके अंतर्गत रासेयो स्वयं सेवकों द्वारा अनुपयोगी सामग्री जैसे बॉटल, पॉलीथिन, पुराने अखबार, सामान के बॉक्स आदि के उपयोग से सजावटी वस्तुएं, इको फ्रेंडली डस्टबिन, कैलेंडर आदि का निर्माण कर संदेश दिया गया कि वेस्ट मटेरियल के उपयोग से सर्वश्रेष्ठ वस्तुओं का निर्माण करने से पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है और प्लास्टिक के उपयोग को कम किया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में निवाली नगर परिषद के सीएमओ रूपसिंग सोलंकी ने महाविद्यालयीन स्वयं सेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमें मानसिक और शारीरिक दोनों ही तरह से स्वस्थ बनाए रखती है। हम सभी को स्वच्छता संबधी नियमों का पालन करना चाहिए। जीवन में आगे बढ़ने हेतु खूब मेहनत करें, हर तरह से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अभय जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि अनुपयोगी सामग्री से उपयोगी वस्तुएं बनाने की शुरूआत हमें अपने आसपास से करनी चाहिए। अपने विवेक से आगे बढ़ें, जीवन में सफलता अवश्य प्राप्त होगी। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. चांदनी गोले ने विद्यार्थियों को स्वच्छता पखवाड़े में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पर बधाई दी और कहा कि आपके सतत प्रयास निवाली नगर और बड़वानी जिले को नई पहचान दिलायेंगे। स्वच्छता सभी के स्वभाव और संस्कार में घुलमिल जाए यह प्रयास हम सभी का होना चाहिए। अंत में सभी के प्रति आभार डॉ. फूलचंद किराड़े ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. सुल्तान मोरे, दिनेश जाधव, महाविद्यालयीन स्टॉफ, नगर परिषद स्टॉफ सहित अधिक संख्या में विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर कार्यक्रम को सफल बनाया।